आज दिनांक 21.08.2022 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि चौकी भोजपुर अंतर्गत कालियासोत नदी के बीच तेज बहाव में 07 लोग पत्थर पर फंस गये है । सूचना पर तत्काल चौकी भोजपुर थाना औबेदुल्लागंज, थाना सतलापुर एवं SDRF टीम रायसेन तत्काल मौके पर पहुचे ।

चौकी भोजपुर से सउनि सतीष बघेल, आर0 बलवान, आर0 रोहित यादव थाना औबेदुल्लागंज से निरीक्षक संदीप चौरसिया, प्रआर भोजराज, आर भूरसिंह एवं थाना सतलापुर प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, आरक्षक संतोष, एसडीएम श्री आदित्य शर्मा, तहसीलदार श्री रघुवीरसिंह मरावी द्वारा मौके पर पहुचकर लोगो को नदी से दूर हटवाया, नदी में फंसे लोगों को ढाढस बंधाया गया।

नदी का पानी लगातार बढ़ रहा था जिस कारण समय होने से ग्राम कीरत नगर से प्रायवेट वोट व्यवस्था कर स्थानीय तैराक टुन्ना केवट, सूरज केवट, नर्मदा प्रसाद केवट द्वारा फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तेज बहाव के कारण नाव लोगों तक नहीं पहुच सकी । इतने में SDRF रायसेन की टीम प्लाटून कमाण्डर मनोज वातव, सैनिक लाखन चौहान, सैनिक शिवपाल चौहान, सैनिक रोमित मौके पर मय बचाव उपकरण एवं मोटर बोट लेकर पहुंचे जिन्होने बिना समय गवाये तुरंत नदी में बोट उतारकर 07 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।

फंसे लोग 01) कन्हैया पिता श्री चनीलाल रावत उम्र 22 साल, 02) गोबिन्द पिता छोटेलाल रावत उम्र  23 साल निवासी, 03) अर्जुन पिता चन्नूलाल रावत उम्र 31 साल, 04) नीलेश पिता खेमचंद रावत उम्र 22 साल, 05) मनोज पिता मन्नूलाल रावत उम्र 20 साल, 06) राजेन्द्र पिता पप्पू रावत उम्र 20 साल, 07) दिलीप पिता प्रेम रावत उम्र 25 साल सभी निवासी सतलापुर के है ।

पुलिस टीम द्वारा बहुत कम समय में सफल रेस्क्यू आपरेशन संचालित कराया गया और किसी भी अनहोनी को रोका गया, क्योंकि नदी का जल स्तर लागातार बढ़ रहा था । उक्त टीम द्वारा अत्यंत ही मेहनत लगन से कार्य कर सफल रेस्क्यु ऑपरेशन सम्पादित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *