पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा शाखा द्वारा मानव दुर्व्यापार एवं महिला/बालिकाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं जन जागरूकता हेतु शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस दिनांक 26.09.2022 से दिनांक 04.10.2022 तक (कुल 09 दिवसीय) जन जागरूकता अभियान ’’चेतना’’ प्रारंभ किया गया है।
उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 29.09.2022 को शैक्षणिक संस्थान उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन में 16.00 बजे से 17.00 बजे तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा, महिला थाना रायसेन से उनि0 रंजना शर्मा एवं उनि0 संगीता काजले, थाना कोतवाली से उनि0 शैलेन्द्र दायमा, महिला सेल रायसेन से आर0 317 प्रीतम सिंह, आर0 815 हेमंत धाकड़ सहित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायसेन के प्राचार्य श्रीमती स्वाती चौहान, स्कूल के समस्त शिक्षक/शिक्षिकायें एवं 250-300 छात्र, छात्रायें उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा अपने उदबोधन में मानव दुर्व्यापार के संबंध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में जैसे जैसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बढ रहे हैं वैसे अपराध भी बढते जा रहे हैं। पहले अपराध लूट, चोरी, डकैती, हत्या संबंधी हुआ करते थे, परन्तु आज अपराधी धन कमाने के लालच में मानवों का भी दुर्व्यापार करने लगे है। आज बच्चों से भीख मंगवा कर, अश्लील सामग्री तैयार कर ब्लेकमेल कर, महिलाओं/बच्चों की खरीद फरोख्त कर, वैश्यावृत्ति कराकर, महिलाओं/बच्चों/पुरूषों को गुमराह कर उनसे बंधुआ मजदूरी कराना, महिलाओं/बालिकाओं की खरीद फरोख्त कर उनसे जबरन शादी करना, नौकरी/अच्छे रोजगार का लालच देकर अपने चुंगल में फंसाना आदि अपराधों में काफी वृद्धि हुई है। अतः हमेशा सजग रहकर अपने आसपास के समाज में ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को देवें। पश्चात उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को मानव दुर्व्यापार जैसे संगठित अपराध न स्वयं करने, न होने देने एवं जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के संबंध में शपथ दिलायी गयी।
इसी प्रकार जिले में सभी थाना क्षेत्रों के स्कूलों में भी आज जागरूकता अभियान चलाया गया है। रात्रि के दौरान विभिन्न झांकियों तथा गरबा महोत्सव के दौरान भी जागरूकता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे अपराधों की रोकथाम हेतु अलग अलग टोल फ्री नंबर जारी किये हैं जिसमें महिला हेल्पलाईन नं0-1090, पुलिस हेल्पलाईन नं0-100/112, सायबर हेल्पलाईन नं0-1930, चाईल्ड हेल्पलाईन नं0-1098, राष्ट्रीय महिला आयोग मो0-7827170170, एंटी ट्रैफिकिंग हेल्पलाईन नं0-10582, बच्चों की ऑनलाईन परेशानी हेतु मो0-6363176363 तथा पुलिस मोबाईल एप जारी किया गया है। आम जनता इन नंबरों का प्रयोग कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है।