पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा सी0पी0आर0 (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण व पुलिस विभाग में जागरूकता हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में आज दिनांक 25/02/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन एवं जिले के समस्त थानो में सी0पी0आर0 (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा, जिला अस्पताल रायसेन से सिविल सर्जन डॉ0 ए.के. शर्मा एवं रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन, कोतवाली, कंट्रोल रूम, अजाक थाना एवं महिला थाने का बल मौजूद रहा ।
कार्यक्रम में बताया गया कि कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या धड़कन के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है। जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद हो जाता है, तो उसे कार्डियक अरेस्ट कहते हैं। कार्डिएक अरेस्ट के दौरान, हृदय मस्तिष्क और फेफड़ों सहित शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त पंप नहीं कर सकता है। इस दौरान बिना इलाज के मिनटों में ही किसी व्यक्ति की मौत हो जाती हैं । चिकित्सक दल द्वारा बताया गया कि सीपीआर देने के दौरान अपने दोनों हाथों की मदद से एक मिनट में 100 से 120 बार छाती के बीच में जोर से और तेजी से पुश करना होता है। हर एक पुश के बाद छाती को वापस अपनी सामान्य स्थिति में आने दे । प्रशिक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों ने भी CPR देने की प्रक्रिया की प्रेक्टिस की ।