भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारित मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नशीली दवा की मांग में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय कार्य योजना के अंतर्गत “नाशमुक्त भारत अभियान” चलाया गया ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के दिशा निर्देशन में सभी एसडीओपी साहबान, थाना प्रभारी / चौकी प्रभारियो के द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के स्कूल, कालेजों, ग्रामो में नशामुक्ति संबंधी कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिसमें शराब एवं अन्य प्रकार के नशे ना करने के संबंध में समझाइश दी गई।
कार्यवाही:- नशा करने वाले व नशीली पदार्थो का व्यापार करने वालों के विरुद्ध वर्ष 2022 में अब तक नशीले पदार्थ मे कुल 17 प्रकरण में 2 क्विंटल 78 किलो गाजा कीमती 15,52,837 रुपये व 27 आरोपी एवं आबकारी एक्ट के तहत कुल 745 प्रकरण में 6413 लीटर शराब कीमती 25,52,837 रुपये व 761 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।