👉24 लाख कीमती ट्रेक्टर व मोटर साइकिल चोरी का रायसेन कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
👉शातिर निगरानी बदमाश सहित तीन आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
🚨 घटना/वारदात :- दिनांक 11-03-25 को फरियादी मोहम्मद जफर खान निवासी पुरानी तहसील मोहल्ला रायसेन द्वारा ग्राम बडोदा मे अपने खेत पर बने मकान पर खडा स्वराज ट्रेक्टर 744 FE कीमती करीब 10 लाख रुपये का चोरी होने की रिपोर्ट पर अपराध 129/25 धारा 331(4)305, A, BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।
🔺 निर्देशन/मार्गदर्शन: – चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन, अति. पुलिस अधी. रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एवं SDOP श्रीमति प्रतिभा शर्मा, सहायतार्थ थाना प्रभारी संदीप चौरसिया के नेतृत्व में सउनि सतीश जालवान, मुकेश चौरसिया, प्र.आर. संजीव धाकड़, आर शशांक की टीम गठित कर गंभीरता पूर्वक तलाश पतारसी की गई।
🔺 विवेचना/पतारसी:- अनुसंधान के दौरान लगातार तलाश पतारसी करते सीसीटीव्ही फुटेज तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी (1) कृष्णपाल सिंह राजपूत पिता मेहरबान सिंह उम्र 28 साल निवासी तालाब मोहल्ला रायसेन हाल ग्राम रमासिया (2). चंपालाल वंशकार उर्फ भालू पिता कुंजी लाल उम्र 38 साल निवासी पटेल नगर रायसेन (3). दौलत सिंह पिता मोहर सिंह बैरागी उम्र 20 साल निवासी ग्राम रमासिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर विदिशा से चोरी की हुई मोटर साईकिल से ग्राम बडोदा जाकर नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर 744 FE चोरी कर ले जाना के अलावा भोपाल बायपास के पास एक महिन्द्रा ट्रेक्टर व भोपाल, विदिशा से अलग अलग 03 मोटर साइकिले चोरी करना बताने पर कुल दो ट्रेक्टर, ट्रैक्टर ब्लेड व 03 मोटर साइकिल कुल कीमती लगभग 24 लाख रुपये की मशरुका जप्त. कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर, न्यायालय से आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जाएगी ।
▶ प्रकरण मे मुख्य मास्टर माइंड आरोपी कृष्ण पाल राजपूत है जिस पर चोरी, लूट मारपीट सहित लगभग एक दर्जन अपराध दर्ज होकर निगरानी बदमाश है ।
▶ प्रकरण मे BNSS की धारा 135(1)डी 106,व 303(2)BNS का पृथक से इस्तगासा तैयार कर जांच में लिया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में आरोपी की पतारसी/गिर., एवं माल बरामद करने में SDOP श्रीमति प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, उनि पर्वत सिंह तेकाम , सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया ,सउनि संजीव त्यागी ,प्र.आर. 23 संजीव धाकड़, प्र.आर. 440 रामपाल बागडी , प्र आर 01 दुर्गेश राजपूत, महिला प्र.आर. 371 सुषमा सिंह , आर.480 दीपक बैरागी, आर.695 शशांक दीक्षित ,आर. अवतार सिंह, महिला आर. सेजल रोहित एवं साइबर सउनि सुरेन्द्र धाकड़ तथा साइबर टीम की मुख्य भूमिका रही है
आरोपियों को गिरफ्तार करने व मशरुका जप्त करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्बारा इनाम घोषणा की गई ।