बरेली क्षेत्र में मासूम का फिरौती के लिए अपहरण, पुलिस ने मात्र 10 घंटे के अंदर अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार कर नाबलिग को मुक्त कराया

  • SP की अगुआई मे 3 एसडीओपी 4 थाना प्रभारियों और 30 पुलिस कर्मियों ने रात भर मेहनत कर किया खुलासा
  • आईजी व डीआईजी नर्मदापुरम ने की रात भर मॉनीटरिंग ।
  • तीन आरोपी गिरफ्तार, ल्टो कार, मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल, लकड़ी के डंडे बरामद ।

 

थाना बरेली में रात्रि लगभग 09.00 यह रिपोर्ट की गई कि ग्राम महेश्वर के 13 वर्षीय नाबालिग को बरेली में ट्यूशन के बाद घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है और 10 लाख रुपये फिरौती की मोबाईल काल करके माँग की जा रही है व न देने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ।

सूचना से अवगत होते ही पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री मिथलेश कुमार शुक्ला एवं उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम श्री प्रशांत खरे द्वारा प्रकरण की संवेदनशीलता के आलोक में पूरी सावधानी के साथ अपहृत नाबालिग बालक को मुक्त कराने के निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अपहृत के परिजन से चर्चा की गई व तुरंत ही 3 टीमे गठित की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा संसाधनो का समवन्य किया गया ।

तीनों टीमों का नेतृत्व एसडीओपी बरेली, एसडीओपी बाड़ी व एसडीओपी औबैदुल्लागंज कर रहे थे । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रात्रि में ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अपह्रत नाबलिग बालक की पतारसी पर 10,000 रूपये, डीआईजी नर्मदापुरम द्वारा 20,000 रूपये व आईजी नर्मदापुरम द्वारा 30,000 रूपये की घोषणा कर दी गई थी व पुलिस टीमों को लगातार पतारसी के लिए मार्गदर्शन देकर नेतृत्व किया गया ।

घटना स्थल के आस – पास के लोगों से बात की गई, डिजिटल साक्ष्य संकलन किया गया, अपहरण कर्ताओं द्वारा फिरौती की माँग के दौरान प्रयुक्त भाषा, बोली को ध्यानपूर्वक सुना गया । अपहृत के परिजन को ढाढ़स देकर अपहर्ताओं से बातचीत फोन पर कराई गई । अपहरण कर्ताओं द्वारा नाबलिग के पिता को बाडी कस्बे के बाहर बकतरा ब्रिज के पास 10 लाख रूपये लेकर आने  के लिए धमकाया गया । फिरौती की राशि में से 5 लाख रुपये देने की बात कहकर एक बैग के साथ अपहृत नाबालिग के पिता को भेजा गया । जब बताए गए स्थल पर लगभग 04.30 बजे सुबह अपहरणकर्ता बैग उठाने आया तब पहले से तैयार पुलिस टीम द्वारा बदमाश को दबोच लिया । इसके बाद बदमाश से पुलिस अधिकारियों द्वारा अपहृत बालक व अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करने पर आल्टो वाहन में कुछ दूरी पर छुपे होना पता चला । जैसे ही तीनो टीमें घेराबंदी कर आल्टो कार की ओर आगे बढ़े तभी संदिग्ध अल्टो वाहन ने भागने का प्रयास किया जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया । अपहरणकर्ताओं से सहमे हुए बालक को पुलिस टीमों ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया व दो और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । वाहन में बैठे आरोपियों के पास से एयर पिस्टल व डंडे भी बरामद किए गए हैं । घटना मे प्रयुक्त अल्टो वाहन व मोटरसायकिल की जप्ती भी की गई है । नाबालिग बालक द्वारा पूछताछ पर बताया गया है कि कोचिंग के बाहर से पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर उसे अल्टो कार में बैठाकर अपहरण कर लिया गया व उससे पिता का फोन नंबर लेकर अपहरण करने वालों ने जान से मारने की धमकी देकर पिता से 10 लाख रुपए की माँग की गई है ।

अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं नाबालिग की सकुशल वापसी पर स्थानीय आमजन द्वारा हर्ष व्यक्त कर टीम की कार्यवाही की तारीफ की गई है । माननीय मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल म.प्र. शासन की तरफ से विधानसभा क्षेत्र बरेली में पुलिस टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु 50,000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम – 1. शिवम पिता लखन लाल साहू उम्र 28 साल निवासी कर्मा मंदिर के पास बाड़ी थाना बाड़ी जिला रायसेन

  1. दीपक पिता फूलसिंह साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पारतलाई थाना बाड़ी जिला रायसेन
  1. शुभम पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम पड़रिया थाना बम्होरी जिला रायसेन

जप्त समाग्री –  1. अल्टो कार  2. मोटरसाइकिल

  1.   एयर पिस्टल   4. लकडी के डंडे

सराहनीय भूमिका – श्री सुरेश दामले एसडीओपी बरेली, श्रीमति आदिती बी सक्सेना एसडीओपी बाडी, श्रीमति शीला सुराना एसडीओपी औबेदुल्लागंज, निरीक्षक कपिल गुप्ता थाना प्रभारी बरेली, निरीक्षक राजेश तिवारी थाना प्रभारी बाडी, निरीक्षक विजय त्रिपाठी थाना प्रभारी सतलापुर, निरीक्षक एल.डी. मिश्रा थाना प्रभारी सुल्तानपुर, उनि तेजपाल सिंह थाना प्रभारी नूरगंज, उनि प्रीतम सिंह राजपूत थाना प्रभारी बम्होरी, उनि पदमा बरकडे थाना बाडी, सउनि मोहन यादव थाना बाडी, सउनि रमेश खंडाग्रे थाना बरेली, सउनि सुरेन्द्र सिंह साइबर सेल रायसेन, सउनि गणेश प्रसाद, प्रआर 539 श्याम सिंह, प्रआर 70 राजेश राजपूत, प्रआर 80 अभिषेक मीणा, प्रआर 182 प्रदीप, प्रआर 82 शिवशंकर चावडे, प्रआर 58 संजय यादव (चालक), प्रआर 596 सतीश कुमार (चालक), प्रआर 626 सौमित्र सोनी, प्रआर 620 रोहित महालहा, प्रआर राजपाल सिंह, प्रआर 595 राममोहन यादव (बंटी) , प्रआर 204 मुन्ना मसराम, आर 15 देवेन्द्र सिंह, आर 564 विकास तिवारी, आर 733 मुकेश यादव, आर 741 सोहन सिंह, आर 390 अनिल अहिरवार, आर चालक 122 सोहित ठाकुर, विसबल आर 790 पंकज कुमार, आर चालक 825 चिंटू मेघवाल, सैनिक 47 शुभम राजपूत, सैनिक 323 शिवनारायण,  टीम की सराहनीय भूमिका रही है  ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content