थाना :बेग़मगंज
दिनांक : 23/01/25
थाना बेगमगंज ने सट्टा लिखने वाले दो आरोपियों पर की कार्यवाही ।
आरोपी पंकज साहू के खिलाफ पूर्व में भी थाना बेगमगंज में सट्टे के प्रकरण पंजीबद्ध है ।
आरोपियों के विरुद्ध पूर्व के कई अपराध पंजीबद्ध होने से जिला बदर की कार्यवाही की जा रही हैं ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी बेगमगंज श्री आलोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेगमगंज निरीक्षक श्री राजीव ऊईके के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तारतम्य में थाना बेगमगंज द्वारा आज दिनांक 23/01/2025 को सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपीगण पंकज साहु पिता भगवानदास साहु तथा हर्षित साहू पिता स्व. सुन्दरलाल साहू को सट्टा पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी पंकज साहु, हर्षित साहू से नगद रुपए तथा सट्टा पर्ची जप्त की गई। इस संबंध में थाना बेगमगंज में अपराध धारा 4(क) सार्वजनिक सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों के खिलाफ पिछले कई दिनों से सट्टा लिखने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। आरोपी पंकज साहू के खिलाफ पूर्व में भी थाना बेगमगंज में सट्टे के प्रकरण पंजीबद्ध हुए है । पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की जा रही हैं ।