पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी औ०गंज श्रीमति शीला सुराना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मण्डीदीप श्री सुरेश कुमार मीणा के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियो की रोकथाम एवं लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
घटना विवरण:- दिनांक को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि सी.एल.आर स्कूल, डी.पी के पास दाहोद रोड मण्डीदीप पर दो व्यक्ति अल्टो कार में अवैध रुप से गांजा एवं शराब विक्रय हेतु रखे हुए है। सूचना की तस्दीक हेतु उनि तेजपाल सिंह एवं टीम को प्रारम्भिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया मौके पर मुखविर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर आरोपियो (1)- कैलाश उर्फ बंटी (2) – स्वदेश मालवीय उर्फ सोनू सेन को पकडा तथा उसके कब्जे से 02 मोबाइल कीमती 15,000/- (2) मादक पदार्थ गांजा 06 किलो कीमती 30,000/- (3) अबैध शराब 54 लीटर कीमती 72,000/- एवं अल्टो कार कीमती 150,000/- की जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट एवं धारा 34 (2) आबाकरी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपीयान:- 1- कैलाश उर्फ बंटी सुनील मण्डल निवासी मण्डीदीप
2- स्वदेश मालवीय उर्फ सोनू पिता शिवदयाल सेन निवासी मण्डीदीप
जप्त मशरुका:- (1) – 02 मोबाइल, (2)- 06 किलो गांजा, (3)- 54 लीटर शराब
(4)- आल्टो कार, कुल 2,67,000/- कीमती
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मंडीदीप श्री सुरेश कुमार मीणा, उनि तेजपाल सिंह, प्र0आर 444 संजय भदौरिया, प्र0आर 434 प्रदेश, प्र0आर 368 गौतम कस्यप, प्र0आर 629 शिशुपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं ।