• खोये मोबाइल लौटाए, खिले चेहरे – रायसेन पुलिस की सराहनीय पहल
  • 120 मोबाइल बरामद, अनुमानित मूल्य ₹18 लाख
  • रायसेन जिले में गुम हुए मोबाइलों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रायसेन पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की।

सीईआईआर (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा सभी थानों को मोबाइल की खोजबीन हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही, एक विशेष टीम का गठन कर साइबर सेल की सहायता से मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
पिछले एक माह की अवधि में रायसेन पुलिस ने जिले के भीतर और बाहर से कुल 120 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग ₹18 लाख है।
दिनांक 04 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन मे इन मोबाइलों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। मोबाइल वापस पाकर आवेदकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने रायसेन पुलिस का आभार व्यक्त किया।
रायसेन पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि उनका मोबाइल खो जाए तो वे तुरंत सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं, ताकि शीघ्र कार्यवाही संभव हो सके।

सीईआईआर पोर्टल मे मोबाइल गुमने की शिकायत कैसे करें।
प्रक्रिया : सबसे पहले रायसेन पुलिस की वैबसाइट https://www.raisen.mppolice.gov.in के होम पेज पर मोबाइल गुमने की शिकायत (Lost Article Report/खोयी संपत्ति का पंजीकरण) दर्ज करें। शिकायत दर्ज उपरांत एक Acknowledgement number प्राप्त होगा। उसका प्रिंट निकाल लेवे।
उसके बाद https://www.ceir.gov.in सीईआईआर पोर्टल पर जाकर गुम मोबाइल की शिकायत दर्ज करें।

आवश्यक दस्तावेज़ : पोर्टल पर शिकायत दर्ज हेतु आपका आधार कार्ड, मोबाइल का बिल, दर्ज शिकायत का नंबर

 

keyboard_arrow_up
Skip to content