सुल्तानपुर/रायसेन :-
पुलिस कार्यवाही –
दिनाक 20/11/2024 को थाना सुल्तानपुर के ग्राम चुरका टोला के पास जंगल के बीच लुडयाई नदी में मृतक महेन्द्र राठौर का शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया थाा मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ चनाकुण्डा में रसाई में गया था तक लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने मारपीट की थी जिसमें आरोपी का साथी गोपाल घायल हो गया था व मृतक मौके से जान बचाकर भागने के बाद लापता था । दिनांक 20.11.24 को दोपहर 12.00 बजे करीब महेन्द्र राठौर का शव आफतगंज एवं चुरका टोला के जंगल की लुडीयाई नदी में अर्धनग्न एवं सिर में चोटग्रस्त अवस्था में मिला । जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नृशंस हत्या कर उनके शव को लुडियाई नदी में फेंक देना पाया गया । फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 103(1), 115(2), 238, 3(5) बीएनएस का अपराध थाना सुल्तानपुर में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना विवरण-
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डे व अति0 पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपूसे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर पतासाजी के निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी बाडी श्रीमति अदिती बी. सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन किया गया । टीम का यह जानकारी प्राप्त होने पर कि चुरका टोला के पास पुलिया पर मृतक का कुछ व्यक्तियों से विवाद हुआ था । टीम द्वारा चना कुण्डा, चुरका टोला, ईटखेडी, सोहनपुर खमरिया, करैया, आदि गांवों में जाकर विस्तृत पूछताछ की गई व सूचना संकलन किया गया । टीम द्वारा मानवीय सूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के बाद चुरका टोला निवासी संदेही सीताराम आदिवासी पिता बाबूलाल उम्र 20 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर को पकड़ा जिसने पूछताछ में बताया कि दिनांक 19.11.2024 की करीब दोपहर 04 बजे मुझे चुरका टोला के परमजीत रायसिख, अनिल उर्फ गघ्घू रायसिख, सुनील उर्फ सुन्नी रायसिख व एक अन्य के साथ जंगल में मिले। परमजीत तथा सुनील रायसिख सुल्तानपुर कलारी से शराब की बोतल तथा चखना लेकर आये फिर हम पाचो ने जंगल मे लुडियाई नदी के पास जाकर कुछ दूरी पर खुली जगह में जंगल में शराब पी। फिर कलारी से एक और शराब की बोतल ली तथा आमवाली पुलिया पर चुरकाटोला में पहुँचकर पांचो बैठकर शराब पी रहे थे तभी चुना कुंडा तरफ से एक मोटर साइकल से तीन लोग आकर रुके ओर हमें गाली बकने लगे इसी बात से झडप हो गई। एक अन्य आरोपी ने सामने वाले को थप्पड मार दिया ओर सीताराम ने एक को धक्का दे दिया तो वह वहीं पुलिया में गिर गया फिर वो तीनो उनकी मोटरसाइकिल से चले गये तो हमने वहीं जंगल से डण्डे ले लिये फिर हमने भी अपनी मोटरसाइकिले उनके पीछे लगा दी। चुरका टोला के थोडे आगे सुल्तानपुर रोड पर उन्हे रोका तो मोटर सायकल चलाने वाला पीछे बैठे दोनो लोगों को उतारकर मोटर सायकल से भाग गया तो हम पांचो ने उन दोनो को डण्डो से मारपीट कर दिया वो दोनो घायल हो गये तथा एक आदमी गांव तरफ भाग गया ओर दूसरा सुल्तानपुर रोड तरफ भागा तो सुल्तानपुर तरफ भागने वालो को ढूंढा । महेन्द्र राठौर को अंदर जंगल में लुडियाई नदी के पास ले गये जहा डण्डो से शरीर पर कई जगह चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी। फिर महेन्द्र की पेट, चड्डी, जूता निकालकर वहीं जंगल में जला दिये। महेन्द्र की लाश को घसीटकर नदी तरफ ले गये नदी में पत्थरो के बीच लाश को छुपा दिया। आरोपीगण सीताराम आदिवासी, परमजीत रायसिक, अनिल उर्फ गध्धू रायसिक, सुनील रायसिक और एक अन्य पांचो ने मृतक महेंद्र राठौर की लाठी डण्डो से हत्या कर लाश को नदी में पत्थरों के बीच छुपा दिया।
जप्त मशरूका–
पुलिस टीम द्वारा सभी पांचो आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे, मोटर सायकल, मोबाईल बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी–
- सीताराम पिता बाबूलाल गौंड उम्र 20 साल निवासी ग्राम करैया थाना सुल्तानपुर
- परमजीत पिता लालसिंह रायसिख उम्र 24 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
- अनिल उर्फ गध्धू पिता बलवानसिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
- सुनील पिता बलवंत सिंह रायसिख उम्र 19 साल निवासी ग्राम चुरका टोला थाना सुल्तानपुर
- विधि का उल्लंघन करने वाला बालक (नाबालिग)
सराहनीय भूमिका-
नृशंस हत्या का पर्दाफाश करने एवं आरोपीगण को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुल्तानपुर निरीक्षक एल. डी. मिश्रा, थाना प्रभारी बाडी निरीक्षक कपिल गुप्ता, निरीक्षक रंजीत सराठे, थाना प्रभारी भारकच्छ उप निरीक्षक विनोद परमार, थाना सुल्तानपुर के सहायक उप निरीक्षक महेश अग्रिहोत्री, राधेश्याम रघुवशी, महेश ठाकुर, मोहन यादव, चंद्रशेखर यादव, प्रधान आरक्षक प्रतापसिंह राजपूत, राजा राजपूत, अजीत राय, आरक्षक संतोष पाटिल, दुर्गेश जाट, संदीप सिंह राजपूत, करण मीणा एवं सायबर टीम की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही, उक्त टीम को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक नर्मदापुरम् जोन द्वारा 20,000 का नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।