*प्रेस नोट*
दिनांक : 23 जून 2025
👉 नंदनी नगर गैरतगंज मे हुयी चोरी की घटना का खुलासा,
👉 03 आरोपी गिरफ्तार
👉 घटना मे उपयोग की गई पल्सर मोटर साईकिल जप्त
👉 अन्य स्थानो पर चोरी करने की घटना की स्वीकार
👉 आरोपियों से सोने-चाँदी जेवरात कीमती 360000/-रूपये का मशरूका जप्त
*गैरतगंज /रायसेन:* – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार रायसेन पुलिस द्वारा चोरी, नकबजनी जैसी संपत्ति संबंधी वारदातों की रोकथाम, मशरूका बरामदगी एवं आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे व एसडीओपी श्री आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी गैरतगंज निरीक्षक श्री डी पी लोहिया एवं उनकी टीम द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 3 लाख 60 हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।
🚨 *घटना का विवरण* :- दिनाक 05/06/2025 को फरियादी जितेन्द्र धाकड़ पिता अमोल सिंह धाकड 31 साल निवासी वार्ड न. 13 नंदनी नगर गैरतगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आज दोपहर में 11/30 बजे करीब परिवार के सभी लोग गाँव जैतपुर में भण्डारा में शामिल होने चले गये थे। शाम 06:00 बजे करीब वापस आये। तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अज्ञात चोर ने अलमारियो में रखे सोने एवं चांदी के आभूषण कीमती 360000/- रूपये के चोरी कर लिये। रिपोर्ट पर अपराध धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
🔺 *पुलिस कार्यवाही:* -पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटैज की गहन जांच, फिगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा घटना स्थल से फिगर प्रिंट एवं सायबर सैल रायसेन से तकनीकी सहयोग लिया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दीपेन्द्र पिता उदयपाल सिंह पारदी उम्र 20 साल पैतान पारदी पिता जयसिंह पारदी उम्र 24 साल, हेमेन्द्र पारदी पिता ईमेश पारदी उम्र 23 साल सभी निवासी ग्राम झिरनिया थाना त्यौदा जिला विदिशा हाल हदाईपुर टेकरी थाना बेगमगंज जिला रायसेन को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
💍 *बरामद मशरूका:* – आरोपी दीपेन्द्र पारदी, हेमेन्द्र पारदी, पैतान पारदी के मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपियों से 08 सोने की अंगूठियों, 01 सोने की चैन, 01 जौड़ी सोने की झुमकी, 01 जौड़ी सोने के टाप्स, 01 सोने की हॉय, 01 सोने की बिंदिया, 06 जौड़ी चादी की पायल तथा 10 चांदी के सिक्के कीमती 360000/-रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा घटना मे उपयोग की गई पल्सर मोटर साईकिल को जप्त किया गया।
👮♂️ *आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में सराहनीय भूमिका:* – निरीक्षक डी०पी० लोहिया, सउनि रमेश इवने, सउनि हरिओम चौबे (थाना बेगमगंज), प्रआर. 106 महेन्द्र सिंह राजपूत, आर. 198 भरत दानी, आर.517 ललन, आर. 784 अंकित झा तथा सायबर सैल रायसेन से सउनि सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट उनि० सागर हरफोडे की सराहानीय भूमिका रही।