//प्रेस नोट//

 

“हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान के अंतर्गत रायसेन पुलिस की मोटर साइकल रैली

रायसेन, 12 अगस्त 2025 — हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता – स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग अभियान के तहत आज रायसेन पुलिस द्वारा एक भव्य मोटर साइकल रैली का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री अरुण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीओपी रायसेन, नगर के जनप्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मोटर साइकल रैली पुलिस लाइन, रायसेन से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए सागर तिराहे पर संपन्न हुई। मार्ग में नागरिकों ने रैली का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

रैली के समापन के बाद सागर तिराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने देशभक्ति की शपथ ली और स्वच्छता एवं राष्ट्र की एकता, अखंडता के प्रति संकल्प व्यक्त किया।
इस आयोजन में लगभग 1500 लोगों ने उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया।

 

 

keyboard_arrow_up
Skip to content