(1) दिनांक 13.12.2021 को फरियादी विजय सिंह पिता गंगाराम नि. तालाब मौह, रायसेन द्वारा सोने-चांदी व नगदी रुपये चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र. 558/2021 धारा 457,380 भादवि, (2) दिनांक 02.03.22 को फरियादी पंकज राजोरिया नि. भारत नगर द्वारा ज्वेलरी चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र. 115/22 धारा 457,380 भादवि, (3) दिनांक 03.03.22 को फरि. रामकिशन मालवीय नि. श्रीजी कालोनी रायसेन द्वारा नगदी रुपये चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 118/22 धारा 457,380 भादवि, (4) दिनांक 22.03.22 को फरि. ओमवती खत्री नि. राहुलनगर द्वारा सोने-चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 162/22 धारा 457, 380 भादवि, (5) दिनांक 23.04.22 को फरि. लखन गौर नि. पाटनदेव द्वारा सोने चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र. 247/ 22 धारा 457, 380 भादवि, (6) दिनांक 03.05.22 को फरि हरिनारायण लोधी नि. रायल सिटी रायसेन द्वारा सोने-चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 262/22 धारा 457,308 भादवि, (7) दिनांक 30.07.22 को फरि. रघुवीर सिंह मैहरा नि. शिवोम नगर द्वारा सोने चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र. 480/22 धारा 457, 380 भादवि, (8) दिनांक 13.09.22 को फरि. जितेंद्र सिंह अहिरवार नि. ताजपुर महल रायसेन द्वारा सोने चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप. क्र. 566/22 धारा 454, 308 भादवि, (9) दिनांक 21.09.22 को फरि दयाराम सिलावट नि. राहुलनगर रायसेन द्वारा सोने-चांदी का सामान चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 581/22 धारा 454,380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिए गए।

                        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओ(पी) रायसेन श्रीमति अदिति सक्सैना, थाना प्रभारी रायसेन निरीक्षक श्री डीडी आजाद के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी/ तलाश प्रारंभ की गयी ।

                        अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 13.10.2022 को आरोपी असलम को राजगढ कालोनी गौतम नगर भोपाल से घेराबंदी कर पकडा गया जिसने मनोवैज्ञानिक पूछताछ पर रायसेन में किराये के मकान में रहकर कई स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया चोरी का सामान जीनत, रेखा व रामकृष्ण के पास होना बताया।

आरोपीगण (1) असलम खां पिता मौहम्मद खां उम्र 40 साल, (2) जीनत उर्फ मुवीना पत्नि असलम खां उम्र 27 साल दोनों नि. छोला नाका राजगढ कालोनी भोपाल, (3) रामकृष्ण पिता नन्नूलाल उम्र 32 साल नि. ग्राम खरी तह. व जिला विदिशा, (4) रेखा बाई पत्नि बलराम अहिरवार उम्र 25 साल नि. ग्राम घोंसुआ तह. गुलाबगंज जिला विदिशा से उपरोक्त 09 चोरी के प्रकरणों में चोरी गया सोने-चांदी का सामान एवं नगदी रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख रूपये की बरामद की गई है।

                        उपरोक्त प्रकरणों में आरोपी की पतारसी/गिर एवं माल बरामद करने में उनि वीरेंद्र सेन, उनि राजाराम यादव, उनि पद्मा बरकरे, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि दुर्गेश, सउनि वरूण सक्सेना, प्र. आर. 22 अमित, आर. 708 सचिन, आर. 480 दीपक, आर. 743 कैलाश की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *