दिनांक 02/11/2022 को फरियादी सब्बीर खान (मेनेजर) निवासी आदित्य रोड लाइन भोपाल द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके द्वारा कंटेनर में 1128 बॉक्स पेम्पर्स / डायपर कीमत 39,40,226 /रुपये का लोड कर अहमदाबाद गुजरात हेतु भेजा जाना था जो कंटेनर को रवाना होने के पूर्व शील टूटी दिखने पर कंटेनर में से 100 बॉक्स अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी थी जिस पर अपराध धारा 379, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

              वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने माल मशरूका बरामदगी एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन व एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर उपनिरीक्षक  विजय त्रिपाठी द्वारा आरोपियों व माल मशरुका की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित की गई।                  

                प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पीएनजी फैक्ट्री  के माल चोरी संबंधी बरामदगी एवं अज्ञात चोरो की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी। पीएनजी फैक्ट्री के कंटेनर से चोरी गया माल बरामदगी कर चोरो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है। टीम द्वारा संदेही अरविंद धाकड़ पिता शेर सिंह धाकड़ निवासी महेश्वर थाना बरेली हाल सतलापुर को अभिरक्षा में लेकर संदेही से सघन पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया । अपने साथी राहुल पिता खिलान सिंह रघुवंशी निवासी अटारी खेजड़ा थाना ग्यारसपुर जिला विदिशा हाल सतलापुर के साथ कंटेनर व कंटेनर से माल 100 बॉक्स पेम्पर्स / डायपर कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये, दुकानदार कमलेश गौर निवासी ग्राम निमनापुर थाना मिसरोद भोपाल को समरधा स्थित दुकान में देना बताया, जो पुलिस द्वारा दूकानदार कमलेश गौर के कब्जे से माल बरामद किया तथा चालक से कंटेनर किमती 25 लाख रूपये एवं 100 बाक्स पेम्पर्स कीमती 1 लाख 19 हजार 900 कुल कीमत 26 लाख 19 हजार 900/रुपये का माल बरामद कर तीनों आरोपियों को दिनांक 02/11/2022 को गिरफ्तार कर दिनांक 03/11/2022 को न्यायालय गौहरगंज पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपीगण  :-

  1. अरविन्द पिता शेरसिंह धाकड़ निवासी महेश्वर थाना बरेली हाल वार्ड क्र 15 सतलापुर जिला रायसेन ।
  2. राहुल पिता खिलान सिंह रघुवंशी निवासी अटारी खेजड़ा जिला विदिशा हाल सतलापुर जिला रायसेन ।
  3. कमलेश उर्फ कुलदीप पिता प्रेमनारायण गौर निवासी निमनापुर जिला रायसेन हाल मिसरोद जिला भोपाल

सराहनीय योगदान:-

              आरोपियों की धरपकड़, चोरी गया वाहन एवं माल बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक रामप्रसाद गोहे, सउनि जुगल किशोर ,प्र आर. राजेंद्र दायमा, प्रआर अहमद नूर, आर० सुनील लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *