- चोरी की 18 मोटर साइकल की गई बरामद
- मुखबिर सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण की सहायता से पकड़ाई चोरी की मोटर साइकल
- मंडीदीप, सतलापुर, ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के टीटी नगर, अरेरा हिल्स एवं शाहपुरा थाने से की थी चोरी
- छिदवाड़ा के दमुआ, रामपुर, जुन्नरदेव, खिरसाडोह, शिवपुरी, व बैतूल एवं नरसिंहपुर के गोटेगाव मे सस्ते दामो मे बेचता था चोरी की मोटर साइकिल
- चोरी की मोटर साइकल खरीदने वालों मे भी मचा हड़कंप ।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने, माल मशरूका बरामदगी एवं फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के मार्गदर्शन एवं SDOP औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी व उनकी टीम को मंडीदीप, सतलापुर, ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के अरेरा हिल्स, टीटी नगर एवं शाहपुरा क्षेत्र से चोरी हो रही मोटर साइकिले की बरामदगी कर चोरो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है।
मंडीदीप, सतलापुर एवं ओबेदुल्लागंज व अन्य स्थानो से चोरी हो रही मोटर साइकिल की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की धरपकड़ हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी । गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर निवासी दातला जामई, जुन्नरदेव जिला छिंदवाड़ा हाल रामनगर मंडीदीप को पकड़कर पूछताछ करने पर एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी द्वारा मंडीदीप, सतलापुर, ओबेदुल्लागंज एवं भोपाल के अरेरा हिल्स, टीटी नगर एवं शाहपुरा क्षेत्र से मोटर साइकल चोरी कर छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल जिले मे बेचना बताया है एवं चोरी की 16 मोटर साइकल बरामद कराया है । पूर्व की 2 शेष मोटर साइकल को भी बरामद करने मे सफलता मिली है । चोरी की मोटर साइकल खरीदेने वाले अन्य 9 लोगो को भी आरोपी बनाया गया है ।
जप्त वाहन – Hero HF Deluxe – 06, Honda shine- 01, Hero ismart- 01, Honda Dream yuga- 01, Hero splendor Pro- 02, Hero splendor- 01, Hero splendor plus- 01, Hero passion red color- 01, Honda Unicorn- 01, TVS star city blue color – 01, Honda CD 110- 01, Bajaj Discover- 01
तरीका वारदात– आरोपी अधिकांशतः हीरो और होंडा कंपनी की मोटर साइकल चोरी करता था और चोरी करने के बाद छिंदवाड़ा तरफ रवाना हो जाता था ।
आरोपीगण –
- सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर 28 साल ग्राम दातला थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा हाल सोहेल भाई का किराये का मकान वार्ड क्र 9 रामनगर मंडीदीप
- संस्कार पिता सतीश सूर्यवंशी उम्र 19 साल ग्राम रामपुरा टांसी थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा
- शेख शाहरूख पिता शेख शब्बीर उम्र 26 साल घोड़ावाड़ी थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा
- चेतन उर्फ कार्तिक पिता किशन देशमुख उम्र 19 साल ग्राम रामपुरा टांसी थाना दमुआ जिला छिंदवाड़ा
- ईशा खान पिता शेख इब्राहीम उम्र 20 साल ग्राम शिवपुर थाना रावड़वाड़ा जिला छिंदवाड़ा
- रूकमेश पिता किशन यदुवंशी उम्र 28 साल ग्राम मांडई थाना बोरदेही जिला बैतूल
- हिमांशू राठौर पिता कीरत सिंह राठौर उम्र 24 साल ग्राम नोनी करेली थाना गोटेगावं जिला नरसिंहपुर
- नरेश पिता सुन्दर पटेल उम्र 28 साल ग्राम महाराजपुर थाना महाराजरपुर जिला सागर
- दुर्गेश अहिरवार उर्फ लल्लू पिता नन्हेलाल अहिरवार उम्र 24 साल झिन्कु वार्ड देवरी जिला सागर
- सन्नी ठाकुर पिता सुदीप उर्फ सुदीप बाबू जाति ठाकुर उम्र 25 साल निवासी गोटेगावं नरसिहं पुर
आपराधिक रिकार्ड आरोपी – आरोपी सागर ठाकुर उर्फ शहजान खान पिता संजय ठाकुर के विरुद्ध थाना रावणवाडा जिला छिंदवाड़ा में अपहरण व थाना मंडीदीप रायसेन में 2 सट्टा के अपराध पंजीबद्ध हैं ।
सराहनीय भूमिका – आरोपी को गिरफ्तार एवं वाहन को बरामद करने में थाना औद्योगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक विनोद परमार, ASI जगदीश ठाकुर, ASI चंद्रपाल सिंह, ASI जुगलकिशोर लोवंशी, प्रधान आरक्षक नूर अहमद, प्रधान आरक्षक राजेंद्र दायमा, आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक दिनेश यादव एवं सायबर सेल रायसेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
नोट:- जप्त वाहन संबंधी जानकारी के लिए थाना सतलापुर से संपर्क करें ।