- फैक्ट्रियो की पार्किंग से लंबे अरसे से मोटर साइकल चोरी करने वाला गिरोह धराया
- 21 मोटर साइकल चोरी की वारदात करना किया कबूल
- करीब 250 सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता से चोरों की हुई पहचान
- आरोपीगण है आदतन अपराधी जिनका मंडीदीप, भोपाल के मिसरोद, कोलार, एवं नरसिंहपुर के बरमान व अन्य थानो मे है आपराधिक रिकॉर्ड
- छतरपुर व सागर जिले के महाराजपुर, देवरी एवं आसपास के क्षेत्र मे सस्ते दामो मे बेचते थे चोरी की मोटर साइकल
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने, माल मशरूका बरामदगी एवं फरार आरोपियो की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के मार्गदर्शन व एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतलापुर उपनिरीक्षक विजय त्रिपाठी व उनकी टीम को फैक्टरी क्षेत्र के पार्किंग एवं अन्य स्थानो से लंबे अरसे से चोरी हो रही मोटर सायकले की बरामदगी कर चोरो को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई है ।
औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर मे फ़ैक्टरियों की पार्किंग एवं अन्य स्थानो से चोरी हो रही मोटर साइकल की बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की धर पकड़ हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई थी । गठित टीम द्वारा अलग अलग स्थानो से चोरी हुये स्थानो के आसपास लगे करीब 250 सीसीटीवी फुटेज के सूक्ष्म अवलोकन एवं तकनीकी विश्लेषण (पीएसटीएन व फेस फोरेंसिक) के आधार पर आदतन अपराधी हीरालाल अहिरवार एवं देवी सिंह कुशवाह को चिन्हित किया गया । उक्त संदेहियों के ऊपर नजर रखते हुए एक टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर एवं सागर, महराजपुर व अन्य स्थानो मे तलास पतारसी हेतु भेजा गया एवं संदेहियों की जानकारी संकलित कर दिनांक 26/10/22 को आरोपी हीरालाल अहिरवार को मय चोरी की मोटर साइकल के साथ राहुल नगर सतलापुर से पकड़ा गया । पूछताछ पर मोटर साइकल को बरेली से दिनांक जुलाई 2022 मे अपने साथी देवी सिंह के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । उक्त वाहन चोरी की होने से मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपी हीरालाल ने अपने साथी देवी सिंह के साथ मिलकर विगत 3 वर्षो से थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर एवं अन्य थाना क्षेत्रो से 21 मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार किए है । आरोपी देवी सिंह को सागर के महराजपुर से दिनांक 27/10/2022 को पकड़ा । जिसने पूछताछ पर अपने दोस्त नरेश एवं राजेंद्र को सस्ते दामो मे चोरी की मोटर साइकल बेचना बताया । नरेश व राजेंद्र के पास से कुल 13 मोटर साइकल जप्त की गई है । आरोपी हीरालाल एवं देवी सिंह ने 05 मोटर साइकल अपने दोस्त कमलेश को पिछले वर्ष बेचना बताया है जो कि जिला छतरपुर के थाना महाराजपुर मे जप्त हुई है । 02 मोटर साइकल आरोपी राजेंद्र व नरेश से जप्त करना शेष है ।
तरीका वारदात– अधिकांशतर आरोपीगण फैक्ट्रियो की पार्किंग में खड़ी गाड़ियो को दिन के समय चोरी कर सागर देवरी तरफ भाग जाते थे और वही पर गाड़िया ठिकाने लगाकर अगले दिन वापस मंडीदीप आ जाते थे ।
आरोपीगण –
- हीरालाल अहिरवार उर्फ अरविंद कुशवाह पिता परमलाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम छोटा करीला थाना मोतीनगर जिला सागर हाल वार्ड नं. 18 राहुल नगर मण्डीदीप जिला रायसेन
- देवीसिंह पिता बहोरीलाल कुशवाह (काछी) उम्र 24 साल निवासी टंकी मोहल्ला महाराजपुर जिला सागर
- राजेंद्र तिवारी उर्फ पंडित महाराज पिता बद्रीप्रसाद तिवारी तेनगुरिया उम्र 30 साल ग्राम जैतपुरा कोपरा थाना देवरी जिला सागर
- नरेश पिता सुन्दर पटेल (काछी) उम्र 28 साल निवासी थाने के पीछे महाराजपुर जिला सागर
- कमलेश कुशवाह पिता शुल्ला कुशवाह ग्राम बुडरक थाना महाराजपुर जिला छतरपुर
आपराधिक रिकार्ड आरोपी –
- हीरालाल अहिरवार उर्फ अरविंद कुशवाह के विरुद्ध थाना मिसरोद जिला भोपाल में चोरी का 1 अपराध ,थाना कोलाररोड में 2, थाना मंडीदीप में 2 ,थाना बरेली व थाना औबेदुल्लागंज में 1- 1 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना औ0क्षे0सतलापुर में 14 चोरी के अपराध पंजीबद्द है ।
- देवी सिंह पिता बहोरीलाल कुशवाह (काछी) उम्र 24 साल नवासी टंकी मोहल्ला महाराजपुर जिला सागर के थाना मिसरोद जिला भोपाल में चोरी का 1 अपराध ,थाना कोलाररोड में 2, थाना बरेली व थाना औबेदुल्लागंज में 1-1 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है तथा थाना औ0क्षे0सतलापुर में 14 चोरी के अपराध पंजीबद्ध है ।
- राजेन्द्र तिवारी उर्फ पंडित महाराज पिता बद्रीप्रसाद तिवारी तेनगुरिया उम्र 30 साल ग्राम जैतपुरा कोपरा थाना देवरी जिला सागर के विरूद्द थाना मंडीदीप में जुआ के 2 अपराध तथा थाना सतलापुर में जुआ के 2 व चोरी संबंधी 8 अपराध है । आरोपी चोरी का माल खरीदने का अभ्यस्त व्यापार करता है ।
सराहनीय भूमिका – आरोपी को गिरफ्तार एवं वाहन को बरामद करने में थाना औधोगिक क्षेत्र के थाना प्रभारी उप निरीक्षक विजय त्रिपाठी, उप निरीक्षक विनोद परमार, उप निरीक्षक सत्येंद्र कुशवाह, ASI जगदीश ठाकुर, ASI तेज बहादुर सिंह, ASI बृजमोहन साहू , ASI रमेश ऊईके , ASI सन सिंह , ASI चंद्रपाल , ASI जुगल किशोर लौवंशी प्र. आर. वरुण धारीय , प्र. आर. अहमद नूर , प्र. आर. राजेंद्र दायमा, प्र. आर. अजय सिंह, प्र. आर. संतोष आर. सुनील लोधी, आर. अशोक शिवहरे, आर. दिनेश यादव, आर. सौरभ , आर . नीरज, सैनिक शिवपाल , सैनिक लाखन , सैनिक लक्ष्मण एवं सायबर सेल से ASI सुरेन्द्र सिंह, प्र.आर. मुन्ना मश्राम, प्र.आर. आशीष कास्डेकर, आर. शुभम चिड़ार, आर. जयदेव कुर्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।