रायसेन / मण्डीदीपः वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा चोरी, नकबजनी को रोकने एवं माल मशरूका की बरामदगी व फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री इरशाद वली, उप पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री जगत सिंह राजपूत, पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन व एस.डी.ओ.पी. औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी मण्डीदीप उनि नरेन्द्र पाण्डेय व थाना प्रभारी सतलापुर विजय त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा चोरो का गिरोह पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।      

           दिनाँक 17/03/2023 को फरियादी नितेश भावसार ने थाने में रिपोर्ट किया कि दिनाँक 11/03/2023 को घर में ताला लगा कर दर्शन करने सोमनाथ गुजरात चले गये थे। दिनाँक 16/03/2023 को पड़ोसी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि घर के ताले टूटे है। वापस आने पर देखा कि घर का ताला टूटा है, अन्दर रखे गोदरेज के ताले टूटे है, व सामान बिखरा पड़ा देखने पर पाया कि एक LED TV, एक लैपटाप एवं सोने के जेवर एवं चाँदी के जेवर को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर आपरध धारा 379 ,380 भादावि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

             प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा चोरो का पता लगाने एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी के निर्देश दिये गये थे एवं वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया गया था। विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण एवं क्रिमिनल ट्रेकिंग के आधार पर चोरो की पतारसी कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल होशंगाबाद से 1. मोहम्मद कासिब उर्फ सोहेल उर्फ कासिफ 2. गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी 3. प्रवीण लांजीवार एवं दिनाँक 25/03/2023 को मनीष धाकड़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर चोरो द्वारा थाना मंडीदीप के अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 457, 380 भादवि में कासिब, गोलू, प्रवीण, मनीष धाकड़ एवं अरूण भूरट के साथ अरूण भूरट एवं कासिब की मोटर सायकिल से आकर चोरी करना कबूल किया।         

                थाना सतलापुर के अपराध क्रमांक 31/2023 धारा 457,380 भादवि में गोलू मांझी एवं राहुल राजपूत द्वारा चोरी करना कबूल किया एवं थाना औबेदुल्लागंज के अपराध क्रमांक 89/ 2023 धारा 457,380 भादवि में कासिब, गोलू, अरूण, मनीष और शनब्बर के साथ में अरूण एवं कासिब की मोटर सायकिल से आकर सोने चांदी के आभूषण, गुड़ एवं धनिया एवं दीगर जिले में भी सोने चांदी के आभूषण चोरी करना कबूल किया है। प्रकरण में आरोपी अरूण भूरट, शनब्बर एवं राहुल राजपूत फरार है।

              उक्त आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर थाना मण्डीदीप से चोरी गया सोने चांदी के आभूषण आरोपियों के पास से एवं एक अंगूठी व एक जोड़ी टाप्स जो इटारसी के सतीश सोनी को बेच दिये थे जो कि माल सतीश सोनी से बरामद कर प्रकरण में सतीश सोनी को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों द्वारा छिन्दवाड़ा /

बैतूल में चोरी किया गया माल इटारसी के श्याम सुन्दर सोनी को बेचा था आरोपियों की निशादेही पर उक्त माल भी

बरामद कर आरोपी श्याम सुन्दर सोनी को धारा 41(1) (4) जा.फौ. में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी सूचना छिंदवाड़ा एवं बैतूल जिले में दी गई है।

 गिरफ्तार आरोपीगण:-

  1. मोहम्मद कासिब उर्फ सोहेल उर्फ कासिफ पिता असलम खान निवासी दमुआ थाना  दमुआ जिला छिंदवाडा,

2. गोलू उर्फ फूलसिंह मांझी पिता गयाप्रसाद मांझी निवासी राजस्थानी मोहल्ला सतलापुर

3. प्रवीण लांजीवार पिता भैय्यालाल लांजीवार निवासी मण्डीदीप

4. मनीष धाकड़ पिता शंकर सिंह धाकड़ निवासी बरेली हाल मौजमपुरा सतलापुर

5. सतीश सोनी उर्फ पप्पू पिता सालिगराम सोनी निवासी इटारसी जिला नर्मदापुरम

6. श्याम सुन्दर सोनी पिता स्व. श्री रामप्रसाद सोनी निवासी इटारसी जिला नर्मदापुरम

फरार आरोपी :-

1. अरूण भूरट पिता विष्णु भूरट निवासी मिसरोद जिला भोपाल

2. शनब्बर निवासी रायसेन

3. राहुल राजपूत पिता जशवंत निवासी ग्राम छावड़ा जिला छिंदवाड़ा हाल राहुल नगर सतलापुर

बरामद मशरूका:-

         थाना मण्डीदीप के अपराध क्रमांक 92/2023 धारा 457,380 भादवि में करीब 5 तोला सोना कीमती करीबन 03 लाख रूपये, एक किलो चांदी कीमती करीबन 60,000/- रूपये, एक लैपटाप कीमती 60,000/- रूपये, एक LED TV कीमती करीबन 40,000/-रूपेय, कुल बरामद मशरूका कीमती 4 लाख 60 हजार रूपये। दीगर जिला करीब 09 तोला सोना कीमती करीबन 4 लाख 50 हजार रूपये, करीब 200 ग्राम चाँदी कीमती 12,000/- रूपये एवं 65,000/- रूपये नगद कुल 5 लाख 27 हजार रूपये ।

सराहनीय कार्य:-

             थाना प्रभारी उनि नरेन्द्र पाण्डेय, थाना प्रभारी सतलापुर उनि विजय त्रिपाठी, उनि तेजपाल सिंह बघेल, उनि साबिर मंसूरी, उनि सागर हरफोडे (तकनीकी शाखा), सउनि जयप्रकाश वर्मा, प्र.आर. 395 ओमप्रकाश सिंह, प्र. आर. 291 हुकुम सिंह, प्र. आर. 508 सुरेश बघेल, प्र. आर. 344 भूपेन्द्र रघुवंशी, प्र. आर. 434 प्रदेश सिंह, आर. 780 भूपेन्द्र, आर. 750 कुणाल, सैनिक 76 रोमित चौबे, सैनिक 70 संतोष शुक्ला, थाना सतलापुर से सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्र. आर. 75 अजय सिंह, प्र. आर. 261 संतोष चौधरी, प्र. आर. 623 नूर अहमद, सायबर सेल सउनि सुरेन्द्र सिंह व सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *