दिनांक 22/11/2022 को प्रात: डायल 100 को ग्राम निहालपुर मे हरीसिंह के खेत मे एक नवजात शिशु लावारिस हालत मे पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू के द्वारा रात्री अधिकारी उनि दीपक परमार हमराह सउनि सुखदेव ऊईके, आर. संजय श्रीवास्तव, डायल 100 के चालक रोहित को मौके पर रवाना किया गया । जहाँ खेत मे नवजात शिशु पड़ा हुआ था जिसकी सासे चल रही थी बिना देरी किये उनि दीपक परमार व हमराह स्टाफ ने तत्काल बच्ची को खेत से उठाकर तौलिये मे लपेटकर डायल 100 से इलाज हेतु जिला अस्पताल रायसेन में भर्ती कराकर उसका उपचार कराया गया । बच्ची अभी स्वस्थ है , बच्ची की जान बचाई जा सकी है । फरियादी रामकुमार पिता उपजेश यादव निवासी मिर्जापुर पाली थाना कोतवाली रायसेन की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली रायसेन मे अपराध धारा 317 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनि पदमा बरकडे द्वारा विवेचना की जा रही है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओ(पी) रायसेन श्री रवि शर्मा, थाना प्रभारी रायसेन निरीक्षक श्री जगदीश सिंह सिद्दू के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतारसी/ तलाश प्रारंभ की गयी ।
दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुरेलकला निवासी राम बाबू पटेल के घर कुछ मजदूर धान काटने के लिए आए हुए थे । उनमे से ही कोई एक लड़की गर्भवती थी जो घटना दिनांक के बाद से मौके पर नहीं है । सूचना की तसदीक हेतु उनि पदमा बरकड़े के हमराह पुलिस बल मुरेलकला रामबाबू पटेल के घर पहुंचे तो देखा कि सारे मजदूर अपना सामान बांधकर गाँव छोड़कर जाने को तैयार थे । उन्हे रोककर मजदूरों के मुक़द्दम से पूछताछ किया जिसने बताया कि अनाम की बच्ची गर्भवती थी जिसका पेट दुखा था जिसको इलाज हेतु मुक़द्दम, बच्ची ( पीडिता ) के पिता, पीडिता की बड़ी माँ और गांव पटेल जो ट्रैक्टर लेकर ग्राम निहालपुर डॉक्टर के पास लेकर गए थे वही पर पीडिता ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म होने के बाद ही बच्ची की पहचान छुपाने के लिए आरोपियों द्वारा उसे ग्राम निहालपुर के हरीसिंह के खेत मे लावारिस हालत में छोड़ दिया गया था । इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से एक नवजात शिशु की जान बचायी जाकर आरोपीगण की पहचान कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रायसेन श्री जगदीश सिंह सिद्धू, उनि पदमा बरकड़े, उनि दीपक परमार, प्रआर सचिन शर्मा, प्रआर. हरवंश बघेल, आर. संजय श्रीवास्तव, आर. सचिन कुमार, मआर सुषमा की अहम भूमिका रही।