पुलिस मुख्यालय भोपाल के मुताबिक पत्र क्र पुमु/अमनि/पीटीआरई/सेल-2(अभि.)3076/2022 दिनांक 01/10/22 एवं माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 10/10/2022 को पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के निर्देशन एवं मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) रायसेन श्रीमति अदिति भावसार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष सप्रे एंव थाना प्रभारी यातायात श्री दिनेश कुमार मर्सकोले द्वारा जिला मुख्यालय रायसेन मे स्थित सभी पेट्रोल पंपो के संचालको को थाना कोतवाली बुलाकर एक मीटिंग लिया जाकर दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण नही करने वाले चालको एवं पीलियन राइडर (दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने बाला व्यक्ति) को हेलमेट धारण करने के लिये पाबंद करे, साथ ही पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालको को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण करेगे । ऐसी सख्त हिदायत दी गई । एवं हेलमेट नही तो पेट्रोल नही के बैनर दिये गये तथा हेलमेट धारण करने न करने से हुई मृत्यु के आकड़े एवं हेलमेट धारण करने हेतु पंपलेट प्रदाय कर हेलमेट लगाने हेतु जागरूक किया गया ।
