• घटनाक्रम :

1 गौहरगंज:-

 दिनांक 15/10/2022 को फरियादी मोहित रघुवंशी पिता राजाराम रघुवंशी उम्र 27 साल निवासी ग्राम किरगीकला थाना उदयपुरा जिला रायसेन (म. प्र.) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 15/10/2022 को शाम लगभग 05/15 बजे भोपाल आदमपुर छावनी से अपनी पल्सर मोटर सायकिल क्र. MP38MN5687 से अपने गांव के लिए निकला था कि गौहरगंज से आगे मैन हायवे रोड़ पर 34 मील के पास शाम के करीव 6/30 बजे  मोटर सायकिल रोककर बेग से पानी की बोतल निकालकर पानी पीने लगा इतने में पीछे से पल्सर मोटर सायकिल से तीन लोग आये  और तीनो मोटर सायकिल से नीचे उतर गये उनमे से पीछे बैठे लड़के ने  वका जैसा चाकू निकालकर डराने व मारने की कोशिश की तो मैं गाड़ी में चाबी लगी छोड़कर नीचे खेत तरफ भागा तो मेरे हाथ में रखा मोबाइल तथा मेरा बेग वहीं गिर गया, गाड़ी स्टार्ट होने की आवाज आने पर मैने पीछे मुड़कर देखा तो उन तीनों आरोपी मेरी मोटरसाइकिल व मोबाइल लूट कर भाग गए थे। रिपोर्ट पर अपराध क्र0 134/22 धारा 392,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया गया |

2 सतलापुर :-

    दिनांक 02/11/2022 की दरम्यानी रात करीब  2 से 3 बजे के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतलापुर में स्थित एस.बी.आई. ए.टी.एम. एवं मनी स्पाट ए.टी.एम. में घुसकर तोड़फोड़ कर नकदी चोरी करने का प्रयास किया गया था । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 259/22 धारा 380, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

सुल्तानपुर :-

दिनांक 05-06/11/2022 की दरमियानी रात्री कस्बा सुल्तानपुर के राम मंदिर चौराहा के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में 05 आरोपियों द्वारा गैस कटर की सहायता से ATM में डकैती डालने का प्रयास किया।  जिस पर अपराध क्र0 373/2022 धारा 380, 511 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया।  

4 गैरतगंज :- फरियादी उत्कर्ष जैन निवासी गढ़ी ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 19-20/10/2022 कि रात्री में कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल कि दुकान का ताला तोड़ कर 28 मोबाइल, 01 टैब्लेट, 01 Power बैंक  चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर अपराध क्र 440/22 धारा 457, 380 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया।

  • कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन

              पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले में हो रही लूट डकैती की घटनाओ को रोकने एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सभी संबंधितों को निर्देशित किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना के मार्गदर्शन व  संबन्धित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारिओ के नेतृत्व में संबन्धित थाना प्रभारियो द्वारा टीम गठित की गई ।

घटनाओ का खुलासा :-

1 गोहरगंज 134/22

प्रारंभिक जांच व तकनीकी साक्ष्य संकलन से अनुसंधान करते हुए अन्य संदेही आरोपियों तथा इस प्रकार की वारदातो में शामिल पूर्व अपराधियो की जानकारी जुटाई गई जो कि दौराने अनुसंधान शातिर आरोपियों की तलाश करते हुए कल दिनांक 07/11/2022 को गोहरगंज पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर आरोपी दीपेश पिता शिवप्रसाद ठाकुर उम्र 21 साल निवासी हिरनपुर थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर हाल नयापुरा कालोनी कोलार भोपाल ,एवं रवि काजले पिता कमल काजले उम्र 30 साल निवासी कलियासोत पुल के पास मंडीदीप को गिरफ्तार कर फरियादी की लूटी हुई पल्सर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा घटना मे उपयोग किए गए आरोपीगणो के स्वयं के मोबाईल एवं मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है

2 सतलापुर 259/22

गठित टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास के करीब 80-90 सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खगाले गए । जिसके दौरान एक स्थान पर संदेही का खुला चेहरा मिला जिसके शिनाख्तगी के लगातार प्रयास करने के दौरान दिनांक 8/11/2022 को दबिश देकर उक्त हुलिये के संदेही को  पकड़ा नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेंद्र उर्फ गोलू धाकड़ पिता मुन्नालाल धाकड़ उम्र 28 साल निवासी ग्राम सेंदकुआ थाना बरेली हाल सतलापुर  का होना बताया । उक्त आरोपी से जुर्म के संबंध में पूछताछ की गई जिसके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया तथा आरोपी से घटना मे प्रयुक्त आलाज़रर एवं घटना के वक्त पहने हुए कपड़ो को जप्त किया गया है । आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायालय गौहरगंज पेश किया जाता है

3 सुल्तानपुर : 373/22

एटीएम के केमरे से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की गई । जो दिनांक 08/11/2022 को पुलिस को मुखबिर सूचना पर उक्त हुलिये का व्यक्ति काले रंग की स्पेलेण्डर प्लस मोटर साइकिल के साथ मिला जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शब्बीर पिता ईद मोहम्मद उम्र 32 साल निवासी ग्राम सिलाखरी, थाना धौज, तहसील बल्लमगढ़, जिला फरीदाबाद हरियाणा का बताया । उसने वही कपडे और जूते पहने थे जो कि घटना के समय सीसीटीवी फुटेज में पहने हुये है । उससे घटना के संबंध में पूछताछ किया तो उसने बताया कि सुल्तानपुर का ही रहने वाला मुजफ्फर जिससे उसकी पहचान लगभग तीन माह पूर्व फरीदाबाद में हुई उसने बताया कि सुल्तानपुर में एक एटीएम अंदर गली में है जिसे लूटा जाना काफी आसान है उसके साथ तीन दोस्त और भी थे । योजना अनुसार वह पाँचों ट्रेन से पलवल स्टेशन से भोपाल आये । मुजफ्फर अपने साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर और गैस कटर लेकर आया था भोपाल उतरने के बाद आरोपियो ने अलग अलग दुकानों से प्लास , पेंचकस और पाँच लीटर वाला गैस सिलेण्डर खरीदा उसके बाद शब्बीर और मुजफ्फर ने भोपाल से एक मोटर साइकिल काले रंग की स्पेलेण्डर प्लस चुराई जिसे लेकर वह दोनो सुल्तानपुर आये बाकी तीन साथी बस से सुल्तानपुर आये । सुल्तानपुर आने के बाद रात करीब दो बजे उन्होने स्टेट बैक के एटीएम को लूटने के उद्देश्य से गैस कटर एटीएम के अंदर रखा और शटर गिराई इसी बीच पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस के पहुँचने पर पाँचों आरोपी वहाँ से भाग गये जो पुलिस द्वारा घेरा बंदी कर प्रकरण के आरोपी शब्बीर को गिरफ्तार किया गया एवं शेष चार आरोपियों की तलाश जारी हैं ।

4 गैरतगंज 440/2022

दौराने विवेचना मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी 1 सिद्दार्थ जोशी नि0 सलामतपुर 2 रितिक कीर नि0 सलामतपुर 3 अजय उर्फ जस्सू उर्फ सूर्या नामदेव नि0 विदिशा 4 रमेश अहिरवार नि0 करारिया बैरसिया भोपाल से 06 android मोबाइल, 01 टैब्लेट, 01 Powerbank, 22 Keypad मोबाइल कुल कीमती 1,35000/- रुपये बरामद किए।

  • सराहनीय भूमिका :

गोहरगंज अपराध क्र0 134/22

अनुविभागीय अधिकारी औबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक संजय यादव थाना गौहरगंज ,उपनिरीक्षक विनोद परमार थाना सतलापुर ,आर दिनेश यादव थाना सतलापुर ,प्र आर विजय सिंह , आर ब्रजेश ,आर निगम ,आर दिलीप ,आर चालक अंकित तिवारी एवं सउनि सुरेन्द्र सिंह सायबर सेल रायसेन

सतलापुर अपराध क्र0 259/22

थाना औ0क्षे सतलापुर के थाना प्रभारी सतलापुर उपनिरीक्षक  विजय त्रिपाठी ,उपनिरीक्षक विनोद परमार ,उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह कुशवाह ,उपनिरीक्षक आर पी गोहे , सहायक जगदीश सिंह ठाकुर ,सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक जुगलकिशोर लौवंशी, सहायक उपनिरीक्षक बृजमोहन साहू , सहायक उपनिरीक्षक तेजबहादुर सिंह ,प्रधान आरक्षक अजय सिंह , प्रधान आरक्षक अहमद नूर , प्र.आरक्षक राजेन्द्र दायमा, प्रधान आरक्षक अशोक मीना,म.प्रधान आरक्षक केवल कवड़े, आरक्षक अशोक शिवहरे ,आरक्षक सुनील लोधी, आरक्षक दिनेश यादव,आरक्षक सौरभ दास ,आरक्षक नीरज सिंह ,महिला आरक्षक रीना उज्जवल सैनिक शिवपाल, सैनिक लाखन व सैनिक लक्ष्मण एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य बबलू यादव की अहम भूमिका रही है

सुल्तानपुर अपराध क्र0 373/22

निरीक्षक रंजीत सराठे, उप निरीक्षक आशीष चौधरी, उप निरीक्षक अमर सिंह धाकड़ , सउनि सुन्दरलाल भलावी, सउनि राधेश्याम रघुवंशी, प्रधान आर. 374 राहुल चौरसे, आर. 768 देवेन्द्र जादोन, आर. 747 आनंद शर्मा, आर. 14 धर्मेन्द्र अटले की सराहनीय भूमिका रही साथ ही कस्बे के जागरूक नागरिकों असद खान नीतेश पटेल ने पुलिस टीम को सहयोग प्रदान किया जिससे आरोपियों की एटीएम लूटने की बारदात को असफल किया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को और क्षेत्र के सहयोग करने वाले नागरिकों को पुरूसकृत करने की घोषणा की है ।

गैरतगंज अपराध क्र0 440/2022

थाना प्रभारी गैरतगंज निरी0 इन्द्रराज सिंह उप निरी0 नेहा अहिरवार,एएसआई भोजपाल शर्मा, प्र0 आर0 रणविजय, आर0 निरंजन आर0 कपिल आर0 उदयवीर आर0 सोनू कर्मा 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा समस्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *