वर्ष 2022 के माह फरवरी से सितंबर तक शीतल सिटी व अवन्तिका कालोनी रायसेन मे नकबजनी की लगातार वारदाते हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये अपने कुशल निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना व एसडीओपी रायसेन श्रीमती अनिता प्रभा शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली रायसेन जगदीश सिंह सिददु के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपियों व माल मशरुका की तलाश व पतारसी हेतु उनि. दीपक परमार, सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, प्र. आर. अमित राजपूत, आर. संजीव धाकड़ की टीम गठित की गई ।
आरोपियों की तलास व पतारसी के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मिली जानकारी पर संदेही सूरजमल पिता पप्पूलाल धानका उम्र 20 साल निवासी ग्राम सनावदा थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसोर हाल नलखेड़ा जिला आगर मालवा एवं महेश पिता राय सिंह बंजारिया उम्र 24 साल निवासी मोलियाखेड़ी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा की तलास की गई तथा उनके मिलने पर हिकमत अमली से पूछताछ dh गयी जिसमे उनके द्वारा साथी अशोक गायरी निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा के सांथ मिलकर उसकी कार से नगर रायसेन मे आकर शीतल सिटी कालोनी, अवन्तिका कालोनी रायसेन तथा बरेली मे फरियादी 01.रीतेश यादव 02. रवि हजारी 03. बिनोद शर्मा 04.लिकन कुलकर्णी 05.डाक्टर विश्वबंधु शर्मा 06. अभिषेक दुबे,07. रेखा रोहित लोधी 08. श्रीमती कीर्ति एस. मोहन निवासीगण शीतल सिटी रायसेन एवं 09. बृजेश कुमार लोधी निवासी अवन्तिका कालोनी रायसेन तथा 10. रमाकांत द्विवेदी निवासी मारुती नगर बरेली के घरो मे सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये की चोरी की वारदात करना स्वीकार किया । गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए हुए सोने चांदी के जेवरात व नगदी रकम बरामद की गयी, शेष जेवरात आरोपी अशोक गायरी के पास होना वताया ।
उक्त वरदातों मे आरोपी सूरजमल धानका एवं महेश बंजारिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपियों द्वारा नगर रायसेन के अलावा बरेली एवं अन्य स्थानो पर भी चोरी की घटनाये की गई है ।आरोपियों से पूछताछ कर चोरी गये मशरुका को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार आरोपियों से अभी तक लगभग 1.5 लाख रुपये कीमत का मशरूका जप्त किया गया है । उक्त घटनाओ का मास्टर माइंड अशोक गायरी थाना नलखेड़ा जिला आगर मालवा का हिस्ट्री शीटर है जिसकी गिरफ्तारी व चोरी का अन्य मशरूका जप्त होना शेष है ।
सराहनीय योगदान :-
आरोपियों की गिरफ्तारी व मशरुका बरामदगी करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह सिददु, उनि. वीरेंद्र सेन, उनि. दीपक परमार, उनि. सागर साहू हरफोड़े (अंगुल चिन्ह विशेषज्ञ), सउनि सतीश जालवान, सउनि मुकेश चौरसिया, सउनि सुरेन्द्र सिंह (सायवर शाखा) प्र.आर. अमित राजपूत, प्र.आर. दुर्गेश राजपूत ,प्र.आर. हरवंश वघेल, आर.संजीव धाकड़, आर. दीपक बैरागी, महिला आर.सुषमा सिंह की मुख्य भूमिका रही ।