ओबेदुल्लागंज/रायसेन:- फरियादी प्रवीण सेन निवासी औबेदुल्लागंज ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 03.04.2024 को समुह में वितरित लोन के किस्त कलेक्शन हेतु निकला था, ग्राम तामोट, इकलवाड़ा, सिंहपुर से कलेक्शन लेकर ग्राम कुमड़ी तरफ जाने वाले पुलिया के पास पहुचा, जहां पर अज्ञात 02 व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से आये एवं मेरे बेग में कलेक्शन के रखे 57,365/- रूपये व पर्स में आधार कार्ड, आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज थे लूट कर भाग गये । रिपोर्ट पर अपराध धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्रीमती शीला सुराणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी0 भरत प्रताप सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर लूट की घटना कारित करने वाले अज्ञात आरोपीगण व माल मशरुका की धरपकड़ हेतु तलाश पतारसी प्रारम्भ की गई ।

गठित पुलिस टीम द्वारा सघनता से तलाश शुरू की गई, तलाशी के दौरान तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य स्रोतो से प्राप्त जानकारी के आधार पर संदेही अभिनव चंद्रवंशी जो संहिता कम्युनिटी डेवलप्मेंट सर्विस कम्पनी में काम करता है कि तलाश पतारसी की गई, संदेही के उक्त समुह कार्यालय मोहन नगर थाना पिपलानी पहुच कर संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने साथी हरिओम सोनी निवासी कुरावर की मोटर साईकिल से जाकर लूट की घटना कारित करना बताया। आरोपी अभिनव के निशादेही पर अन्य आरोपी हरिओम सोनी के निवास स्थान कुरावर जिला राजगढ़ पहुच कर आरोपी हरिओम सोनी पिता कैलास सोनी उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 05 शिक्षक कालोनी थाना कुरावर जिला राजगढ़ (म.प्र.) को अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने भी घटना करना स्वीकार किया । दोनों आरोपियो से लूट का मशरुका 56,500/- रूपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल कीमती लगभग 30,000/- रूपये कुल मशरूका कीमती 86,500/- रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया हैं ।

सराहनीय भूमिका – आरोपीगणों को पकड़ने एवं माल बरामद करने में थाना प्रभारी निरीक्षक भरत प्रताप सिंह, सउनि सुरेन्द्र सिंह, प्रआर. पुष्पेन्द्र सिंह, प्रआर. राजेश केवट, प्रआर. विजेश जाट, प्रआर. अभिषेक चौधरी, प्रआर. धनराज यादव, प्रआर. प्रशांत लौवंशी, प्रआर. आदेश चौरे, का.वा. प्रआर. राजेश देशमुख, प्रआर. राजेश नागर, प्रआर. माखन उइके, आर. ऋषभ यादव, म.आर. बिंदु प्रसाद, महिला आर. उर्मिला, आर. जितेन्द्र कुमार, सैनिक बेनी प्रसाद गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

keyboard_arrow_up
Skip to content