- सोने चांदी की दुकान को बनाते थे चोरी का निशाना ।
- बरेली एवं देवरी में की थी ज्वलेरी की दुकान में चोरी की वारदात ।
- करीब 40-50 सीसीटीवी फुटेज (गली, मोहल्ला, रोड, दुकानों) के सूक्ष्मता से अवलोकन व तकनीकी साक्ष्य से हुई आरोपियो की पहचान ।
- चोर गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
- आरोपी जितेन्द्र उर्फ मंझले है थाना पलोहा का निगरानी बदमाश
- चोरी गई मशरुका चांदी के जेवर 624 किग्रा जप्त कीमत 11,36,000/- रूपये
- चोरी गई मशरुका सोने के जेवर 38 ग्राम जप्त कीमत 2,85,000/- रूपये
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त कीमती 1 लाख,
- अंतर्राज्यीय सिकलीकर चोर गिरोह का फरार आरोपी दिलीप सिकलीकर भी इंदौर से गिरफ्तार
संपत्ति संबंधी अपराधों में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रशांत खरे द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं उक्त निर्देशों के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं एसडीओपी बरेली श्री सुरेश कुमार दामले के नेतृत्व में थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक विजय त्रिपाठी के द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोरों की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई ।
घटना का विवरण – दिनांक 28.09.24 को फरियादी जयप्रकाश सोनी पिता जमनाप्रसाद सोनी उम्र 45 साल निवासी आईसीआईसीआई बैंक के पीछे बरेली ने रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घऱ का ताला तोड़कर चांदी के जेवर 12-13 किग्रा व सोने के जेवर 3-4 तोला कीमत 14,00,000/- रुपये की चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना बरेली में अपराध क्र. 673/24 धारा 331(4), 305A BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने अनुसंधान गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास गली मोहल्लो के लगभग 40 – 50 सीसीटीवी कैमरो का सूक्ष्मता से देखा गया व तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही की पहचान की गई, जहां संदेही की तलाश कर संदेही शादिक खान पिता मल्लू खान उम्र 32 साल निवासी दिघावन थाना देवरी, जितेन्द्र उर्फ मंझले पिता रामकिशन विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी भटेरा थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर, अजय उर्फ घनश्याम पिता संजय लोधी उम्र 20 साल निवासी संजय नगर देवरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक 27 – 28 सितम्बर की दरम्यानी रात बरेली में चोरी करना व दिनांक 11 – 12 सितम्बर की दरम्यानी रात देवरी में चोरी करना स्वीकार किया है । आरोपियों से चोरी गये मशरूका 38 ग्राम सोना के जेवर कीमती 2,85,000 रूपये, 12.624 किग्रा चांदी के जेवर कीमत 11,36,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कीमती करीब 1,00,000/- बरामद किये गये है । उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त तीनों आरोपियों को आज न्यायालय पेश किया जाएगा । उक्त आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा आदतन अपराधी है जिनके विरूद्ध गाडरवाडा, पहोला, गोटेगावं जिला नरसिंहपुर में चोरी के आपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम –
- जितेन्द्र उर्फ मंझले पिता रामकिशन विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी भटेरा थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर ( थाना बरेली व देवरी के अपराध में )
- अजय उर्फ घनश्याम पिता संजय लोधी उम्र 20 साल निवासी संजय नगर देवरी थाना देवरी जिला रायसेन ( थाना बरेली व देवरी के अपराध में )
- शादिक खान पिता मल्लू खान उम्र 32 साल निवासी दिघावन थाना देवरी जिला रायसेन (थाना बरेली के अपराध में )
- रामस्वरूप कीर पिता डब्बल कीर उम्र 45 साल निवासी घुरपुर थाना डोगरगावं जिला नरसिंहपुर ( थाना देवरी के अपराध में )
अंतर्राज्यीय सिकलीकर चोर गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार –
5-दिलीप सिंह पिता नाजर सिंह सिकलीकर उम्र 38 साल नि0 सतवास जिला देवास (म0प्र0)
बरामद सम्पत्ति –
- थाना बरेली – सोना 38 ग्राम कीमती 285000 रुपये, चाँदी 12.624 किग्राम कीमती 1136000 रुपये, मोटरसायकिल कीमती 100000 रुपये,
- थाना देवरी – 500 ग्राम चाँदी कीमती 45000 रुपये, कुल कीमती – 1593000 रुपए ।
- सिकलीकर चोर गिरोह का आरोपी दिलीप सिकलीकर से बरामद सम्पत्ति – दो सोने की अंगूठी 05 ग्राम कीमती 40000 रुपए ।
कुल कीमती – 1633000 रुपए ( सोलाह लाख तैतीस हज़ार)।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक विजय त्रिपाठी, थाना प्रभारी देवरी हरिओम अस्ताया उनि जयदीप सिंह भदौरिया, उनि नेहा अहिरवार उनि रामप्रसाद गोहे, उनि छेदीलाल वर्मा, सउनि रमेश खंडाग्रे, प्रआर 70 राजेश राजपूत, प्रआर. 539 श्याम सिंह राजपूत, प्रआर 08 नारायण भार्गव, प्रआर. 194 शिवकुमार उईके, आर 275 मुकेश पटेल, आर 733 मुकेश यादव, आर. 728 महेन्द्र राजावत, आर 342 विक्रम ठाकुर, आर 712 सत्येन्द्र यादव, आर.693 सुमित सिसोदिया, सैनिक 47 शुभम राजपूत । सायबर सेल से – सउनि सुरेन्द्र सिंह एवं सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही है उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है ।