चोरी की 14 मोटर साइकल, 01 तीन पहिया ऑटो सहित 06 चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त मे
• थाना बाड़ी पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।
• बाइक चोरी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में ।
• गिरोह के 06 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
• चोरी की 14 मोटर साईकिल एवं एक तीन पहिया ऑटो पुलिस ने जप्त की ( जप्त वाहनों की मशरूका 11,80,000 /- रूपये )
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री पंकज कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में अति. पु.अ. श्री कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बाड़ी श्रीमति अदिती बी सक्सेना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी, सुरेश नारायण दुबे के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की पतारसी लगातार की जा रही थी, इसी तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक बाइक चोरी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए गिरोह का पर्दाफास किया हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 22.01.2025 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मेरी काले लाल रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक MP-38-MD-6849, इंजन नम्बर HA11EEC9L05991, चेचिस नम्बर MBLHA11EUC9L00348 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रमगढ़ा के जंगल में राजू धानक एक चोरी की मोटर साईकिल लेकर आया है, सूचना की तस्दीक कर टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ पर ग्राम रतनपुर, डूंडादेह, रमगढ़ा, डगडगा, पनझिरपा थाना बाड़ी क्षेत्र, करमवाड़ा, समनापुर जागीर थाना बरेली एवं ग्राम थाबरी थाना सुल्तानपुर के अपने साथीदारान द्वारा चोरी गई मोटर साईकिल चोरी कर उपयोग किया जा रहा हैं । विवेचना के दौरान दिनांक 22.01.2025 आरोपियों का गिरफ्तार कर मेमोरण्डम लिया गया, मेमोरण्डम के आधार पर 14 मोटर साईकिल एवं एक ऑटो पृथक – पृथक जप्त की गई ।
नाम आरोपियान –
1.देवेन्द्र राजपूत पिता फूलसिंह राजपूत उम्र 35 साल निवासी ग्राम करमवाड़ा, थाना बरेली
2.अवधनारायण राजपूत पिता अमरसिंह राजपूत उम्र 45 साल निवासी ग्राम समनापुर जागीर, थाना बरेली
3.राकेश उर्फ लख्खा राजपूत पिता रेवाशंकर राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम रतनपुर, थाना बाड़ी
4.राजेन्द्र धानक पिता मोहनसिंह धानक निवासी ग्राम ब्यावरा, थाना कोतवाली रायसेन
5. राजू धानक पिता गरीबदास धानक उम्र 40 निवासी ग्राम रतनपुर, थाना बाड़ी
6. विधि विरूध्द बालक
जप्त वाहनों की मशरूका 11,80,000 /- रूपये) हैं ।
// जप्त वाहनों की जानकारी //
01 मो.सा. HONDA CB Shine
रंग – Grey MP-38-ML-9916 ME4JC65DMJ7001893 JC65E72429693
02 मो.सा. DISCOVER-125
रंग – Black with Gold MP-05MG-9170 MD2DSJZZZUPL37597 JZUBUL53199
03 मो.सा. HERO HONDA Splendor + रंग – VBK MP-28-MF-5345 MBLHA10EYBHJ80970 HA10EFBHJ89374
04 मो.सा. TVS STAR CITY +
रंग – Black blue MP-05-MV-4070 MD625FF16J1N01945 FF1NJ1802451
05 मो.सा. PULSAR 125
रंग – Black MP-05-NA-5424 MD2B68BX2MRL38253 DHXRML86582
06 मो.सा. HERO Splendor Pro
रंग – S Black MP-05-MK5336 MBLHA10A3DHK54410 HA10ELDHK84418
07 मो.सा. HONDA 125 Optimax Shine रंग – Grey MP-04-ZM-6450 ME4JC36KEET040592 JC36ET7095092
08 मो.सा. HONDA CB Shine DX 125 Optimax रंग – सिल्वर ME4JC65DHKD081614 JC65ED0168295
09 मो.सा. HERO HF Delux
रंग – B Red MP-38-MD-6849 MBLHA11EQC9L00348 HA11EEC9L05991
10 मो.सा. HERO HONDA Splendor + रंग – Black MP-04-NK-0833 02E18M18690 02E18M18690
11 मो.सा. HERO HF Delux
रंग – RBK काला MP-04XM-1090 MBLHA11EWD9K49407 HA11EFD9K51631
12 मो.सा. HONDA YUGA 110 CC
रंग – Black – – JC58EG0002345… घिसा हुआ हैं ।
13 मो.सा. BAJAJ Discover 135
रंग – BDECAL BLUE MP-04-MN-0422 MD2DSJNZZPCH74743 JNGBPH82776
14 मो.सा. HERO PASION Pro
रंग – Black – – JA12ABEGG00286
15 तीन पहिया ऑटो AUTO.R
रंग – Black YELLOW MP-49-R-0414 MBX0000DFMF061369 WOF3159506
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी राजेश तिवारी, सुरेश नारायण दुबे, उनि. पदमा बरकरे, प्रआर. 267 मोहनीश, प्रआर. 620 रोहित, प्रआर. 182 प्रदीप चौधरी, आर. 741 सोहन सिंह, आर. 15 देवेन्द्र सिंह, आर. 657 सौरभ परमार, आर. 118 नागेन्द्र सिंह, आर. 390 अनिल, ललित सैनिक लेखचन्द्र एवं नगर सुरक्षा समिति सदस्य मंगल अहिरवार ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की हैं ।