घटना – 01 :- थाना बेगमगंज क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 18 श्यामनगर बेगमगंज में दिनांक 26-27/03/2024 की दरमियानी रात्रि को अज्ञात चोर व्दारा फरियादी संजीव साहू निवासी वार्ड नं. 18 श्यामनगर बेगमगंज के सूने घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे सोने, चाँदी के आभूषण एवं कुछ नगदी रूपये चोरी करके ले गया था। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बेगमगंज में अपराध धारा 457,380 भादवि. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना – 02 :- थाना बेगमगंज क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं. 18 अयोध्यानगर बेगमगंज में दिनांक 17-18/04/2024 की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर व्दारा फरियादी कल्लू सिंह लोधी निवासी वार्ड नं. 18 अयोध्यानगर बेगमगंज के सूने घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर रखे सोने, चाँदी के आभूषण एवं 1100/- रूपये चोरी करके ले गया था। इस कारण फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बेगमगंज में अपराध धारा 457,380 भादवि. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी (चोर) की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री कमलेश कुमार खरपुसे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बेगमगंज श्री आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेगमगंज निरी0 श्री संतोष सिंह ठाकुर द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं माल मसरूका की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई ।

दौराने विवेचना मुखविर सूचना के आधार पर चोरी की घटना घटित करने के लिये कुख्यात शातिर एवं आदतन अपराधी इमरान खाँन पिता रज्जाक उम्र 30 साल निवासी काजी मोहल्ला थाना सिलवानी जिला रायसेन द्वारा उक्त चोरियां करने के बारे में जानकारी मिली। जिसकी तलाश हेतु पुलिस पार्टी और अधिक सक्रिय हुई और आरोपी इमरान को पकड़ने में सफलता प्राप्त की । आरोपी से हिकमत अमली से पूंछताछ करने पर इमरान खाँन ने दिनांक 26-27/03/2024 की रात्रि में श्यामनगर बेगमगंज में एवं दिनांक 17-18/04/2024 की रात्रि में अयोध्यानगर बेगमगंज में चोरी करना स्वीकार किया साथ ही थाना गैरतगंज के अपराध क्र. 161/24 धारा 457,380 भादवि की भी चोरी करना स्वीकार किया। उक्त अपराधों मे आरोपी से सोने –चांदी के आभूषण कीमती करीब 15,0000/- रु0, नगदी 1100/- रु0, दो लोहे की राड, एक मोबाइल व एक मो0सा0 जप्त किए गए और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

आरोपी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड- थाना बेगमगंज -08, थाना गैरतगंज-02, थाना सिलवानी-02, थाना देवनगर-01, थाना सुल्तानगंज-01, थाना बम्होरी-01 ( सभी प्रकरण चोरी के है )

गिरफ्तार आरोपीयान – 1 इमरान खाँन पिता रज्जाक उम्र 30 साल निवासी काजी मोहल्ला थाना सिलवानी

सराहनीय भूमिका :-

आरोपी की गिरफ्तारी व माल मशरुका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ठाकुर, उनि. रंजना शर्मा, सउनि. हरिओम चौवे, आर. 772 मोह. शम्स, आर. 308 राजेन्द्र साहू की विशेष सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय रायसेन द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content