रायसेन:- आज दिनांक 22-12-2024 को “धृति” पुलिस परिवार कल्याण संस्था की पहल पर रक्षित केंद्र रायसेन परिसर मे निजी अस्पतालो के सहयोग से पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिसमे 336 पुलिस अधि./कर्म. व उनके परिजनो ने अपना निःशुल्क मेडिकल चेकअप कराया । चेकअप के दौरान जीवन शेैली, खानपान में सुधार की सलाह दी गई एवं मेडिसिन का वितरण किया गया।
इस स्वास्थ्य परीक्षण में शारीरिक स्वास्थ्य, दंत परीक्षण, रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर स्तर, महिलाओ हेतु स्त्री रोग विशेषज्ञ, ECG, नेत्र परीक्षण और अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की गई।