रायसेन:- भारत सरकार के निर्देशानुसार आज दिनांक 26/11/2024 हम होंगे क़ामयाब पखवाड़ा का विकासखंड बरेली में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम और जागरूकता पर केंद्रित था, जिसमें ऊर्जा डेस्क, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, शौर्य दल और अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, ज़िलाधीश श्री अरविन्द दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार पाण्डेय , ADJ श्री राजीव गौतम, ADJ श्री अजीत कुमार तिर्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश ख़रपुसे, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने महिलाओं और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को भेदभाव और हिंसा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और समाज में समान अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला ने इस जागरूकता कार्यक्रम को केवल पखवाड़े तक सीमित न रखने की बात कही है, बल्कि भविष्य में भी इसके पालन की आवश्यकता पर जोर दिया है।