पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव/ त्योहारों के मद्देनजर एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना हेतु दिनांक 01/04/2024 की रात्रि काम्बिंग गश्त हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थानो/चौकियों को निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारीगण, चौकी प्रभारी मय फोर्स के कुल 265 पुलिस बल, अलग-अलग टीम बनाकर स्थायी, गिरफ्तारी वारंटियों, जमानती, समन्स, निगरानी बदमाश, गुंडा, सज़ायाफ़्ता, जिला बदर एवं अन्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु रवाना हुये थे । काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 112 स्थाई वारंट, 65 गिरफ्तारी वारंट, 04 जिला बदर, 55 निगरानी बदमाश, 111 गुंडा चेकिंग, 03 गंभीर अपराध में गिरफ्तारी , 81 ATM एवं 185 वाहन चेक किये गये, 03 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 8.748 लीटर शराब जप्त कीमती 5200/- रु0 व एक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई ।

keyboard_arrow_up
Skip to content