पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव/ त्योहारों के मद्देनजर एवं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना हेतु दिनांक 15/04/2024 की रात्रि काम्बिंग गश्त हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी, थानो/चौकियों को निर्देशित किया गया था । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार खरपुसे, समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारीगण, चौकी प्रभारी मय फोर्स के कुल 147 पुलिस बल, अलग-अलग टीम बनाकर स्थायी, गिरफ्तारी वारंटियों, जमानती, समन्स, निगरानी बदमाश, गुंडा, सज़ायाफ़्ता, जिला बदर एवं अन्य अपराधियों की धरपकड़ हेतु रवाना हुये थे । काम्बिंग गश्त के दौरान कुल 87 स्थाई वारंट, 62 गिरफ्तारी वारंट, 24 जमानती वारंट, 50 समन्स, 02 अन्य प्रकरण में गिरफ्तारी, 02 जिला बदर, 45 निगरानी बदमाश, 87 गुंडा चेकिंग, 86 ATM एवं 144 वाहन चेक किये गये, 05 आबकारी एक्ट के प्रकरण में 29.92 लीटर शराब जप्त कीमती 10,920/- रु0 की कार्यवाही की गई ।

keyboard_arrow_up
Skip to content